बलूनी पब्लिक स्कूल मोटाढाक में स्वतंत्रता दिवस पर मोहनलाल भट्ट ने किया ध्वजारोहण

बलूनी पब्लिक स्कूल, मोटाढाक में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन इस बार अत्यंत साधारण और संवेदनशीलता के साथ किया गया। उत्तरकाशी में हाल ही में आई बाढ़ और त्रासदी को देखते हुए विद्यालय परिवार ने किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिता या अन्य गतिविधि का आयोजन नहीं किया। सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने सामूहिक रूप से मृतकों और लापता लोगों को श्रद्धांजलि दी।
समारोह के मुख्य अतिथि मोहनलाल भट्ट जो उत्तराखंड के सरकारी स्कूल से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हैं, उनके द्वारा ध्वजारोहण किया। साथ ही विद्यालय की निर्देशक श्रीमती अभिलाषा भारद्वाज जी ने पूरे बलूनी परिवार को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं और उत्तरकाशी आपदा में जान गंवाने वाले सैनिक भाइयों और स्थानीय नागरिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। बलूनी पब्लिक स्कूल परिवार ने दुख की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।