नालूपानी मे मार्ग बाधित होने से फंसे लोगों/यात्रियों को पुलिस व SDRF द्वारा किया गया रेस्क्यू

उत्तरकाशी: बीती 17 अगस्त 2025 को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान नालूपानी के पास पहाड़ी से चट्टान व पत्थर आने से सायं करीब 4 बजे अवरुद्ध हो गया। जिसके तुरंत बाद से ही संबंधित कार्यदायी संस्थाओं की मशीनरी वहां पर मार्ग को सुचारू करने में लगी हैं। देर रात्रि तक मार्ग सुचारू न होने से उक्त स्थान पर कुछ लोग/यात्रीगण फंस गए थे। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट श्री देवेंद्र सिंग नेगी के नेतृत्व में पुलिस व SDRF की टीम द्वारा लोगों को पैदल रास्ते से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान उत्तरकाशी भेजा गया। उक्त स्थान पर मार्ग को सुचारू करने कवायद अभी भी जारी है। हाइवे पर भारी चट्टान व मलवा आने से मार्ग को सुचारू करने में समय लग रहा है, मौके पर मशीनरी रात भर मार्ग को सुचारु करने मे जुटी रही ।