नशा मुक्ति से लेकर साइबर सुरक्षा के बारे में किया जा रहा जागरूक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने के आदेश के क्रम में थाना धुमाकोट पुलिस द्वारा जनता इण्टर कॉलेज नैनीडंडा, धुमाकोट में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को एवं थाना पैठाणी पुलिस टीम द्वारा आम नागरिकों/ टैक्सी/बस चालकों को साइबर अपराध से बचाव ,नशे के दुष्प्रभाव , डिजीटल अरेस्ट, यातायात नियमों के पालन,
नए कानूनों की जानकारी,महिला अपराधों से सुरक्षा, गुड टच बेड टच, पोक्सो एक्ट , डायल 112 व 1930 के संबंध में जागरूक किया गया । इसी क्रम में नशे के दुष्प्रभाव एवं मादक पदार्थों की रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई तथा उनके क्षेत्रांतर्गत होने वाले अवैध गतिविधियों एवं मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया।