अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर कड़ी निगरानी, पुलिस व एस.एस.बी. द्वारा कि जारी संयुक्त गश्त
पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। वही जनपद पिथौरागढ़ की चीन एवं नेपाल से लगती सीमाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी गोविन्द बल्लभ जोशी एवं क्षेत्राधिकारी के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में पुलिस एवं एस.एस.बी. के जवानों द्वारा काली नदी के किनारे तथा अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित रूप से गश्त व कॉम्बिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलजीबी नीरज चौधरी के नेतृत्व में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा जौलजीबी क्षेत्र से लगे हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में कॉम्बिंग की गयी ।

साथ ही पुलिस व एसएसबी द्वारा संयुक्त बैठक आयोजित कर सीमा सुरक्षा सम्बन्धित मुद्दों पर चर्चा की गयी । नेपाल में मौजूदा हालात को देखते हुए पुलिस ने सीमा पर चौकसी और अधिक मजबूत कर दी है । किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है ।
पिथौरागढ़ पुलिस आम जनमानस से अपील करती है कि वे सतर्क रहें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें और सत्यापन संबंधी नियमों का पूर्ण पालन करें।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य के दोनों मंडलों में स्पिरिचुअल इकोनॉमिक ज़ोन स्थापित करने कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश
120 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन से SDRF ने घायल को किया सुरक्षित रेस्क्यू
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा–एनडीए गठबंधन की प्रचंड ऐतिहासिक विजय को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उल्लासपूर्वक के मनाया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया गौचर मेले का शुभारंभ
पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही महिला का गुम हुआ पर्स लौटाया सुरक्षित वापस