पौड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर टप्पेबाज सतेंद्र उर्फ झपटी

लक्ष्मणझूला..पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा त्योहारी सीजन में जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के साथ ही सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गया है,बीते रोज में भगीरथ निवासी भारत साधु समाज स्वर्गाश्रम लक्ष्मणझूला द्वारा थाने पर लिखित तहरीर देकर बताया की मेरी साधु समाज घाट स्थित रामझूला के पास में फूल ओर माला बेचने की दुकान है और कुछ दिन पहले किसी अज्ञात चोर द्वारा मेरा टेक्नो कंपनी का फोन चोरी कर लिया है, तथा अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे फोन से साइबर धोखाधड़ी करते हुए खाते से 1,78000 ₹ रुपए निकाल दिए है, सूचना पर थाना लक्ष्मणझूला पर अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी ओर धोखाधड़ी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया, घटना के पश्चात पौड़ी पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार को घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया,जिस पर क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार द्वारा थाने पर साइबर यूनिट कोटद्वार के साथ दो अलग-अलग डेडीकेटेड टीमों का गठन किया गया टीमों के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास के साथ ही थाना क्षेत्र में मुखबिर तंत्र ओर पूर्व में ऐसे घटनाओं में शामिल रहे अपराधियों के विषय में जानकारी जुटाई गई साथ ही पुलिस टीम के द्वारा लक्ष्मणझूला ओर हरिद्वार क्षेत्र में दर्जनों सीसीटीवी कैमरो को खंगालते हुए मैन्युअल पुलिसिंग के साथ बेहतर सर्विलांस का प्रयोग करते हुए घटना में शामिल शातिर टप्पेबाज सतेंद्र उर्फ झपटी पुत्र कलवा सिंह निवासी ग्राम वासटा थाना चांदपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी कड़च मोहल्ला ज्वालापुर जिला हरिद्वार उम्र 29 वर्ष को बीती रात में चेकिंग के दौरान भीमगोड़ा बेराज तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 84 नाजायज मोबाइल फोन बरामद हुए है, इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की अभियुक्त सतेंद्र उर्फ झपटी से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो मालूम चला की अभियुक्त मूल रूप से चांदपुर बिजनौर का रहने वाला है तथा वर्तमान में कड़छ मोहल्ला ज्वालापुर हरिद्वार क्षेत्र में रहता है और हर तीन महीने में अपने रुकने ठहरने के ठिकाने बदलता है,वही अभियुक्त ने घटित घटनाओं के संबंध में बताया की उसके द्वारा हरिद्वार, ऋषिकेश देहरादून ओर बिजनौर क्षेत्र में गंगा घाटों,आश्रम, धर्मशालाओं तथा होटल में यात्रियों ओर पर्यटकों के कीमती मोबाइल फोन को झपट्टा मार कर ,झांसा देकर ओर यात्रियों को पर्यटक क्षेत्र की जानकारी देने के नाम पर सुनसान जगह पर ले जाकर बातों में उलझाकर उनके बैग और कीमती मोबाइल फोन पर हाथ साफ करता है, साथ ही थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला ने बताया की अभियुक्त पहले भी हरिद्वार और ऋषिकेश क्षेत्र में ऐसी दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुका है अभियुक्त के विरुद्ध हरिद्वार,देहरादून,जीआरपी हरिद्वार ओर बिजनौर जनपद के अलग अलग थानो पर आधा दर्जन से अधिक चोरी ओर झपट्टा मारने के साथ ही गैंगस्टर में मुकदमे दर्ज है, थाना लक्ष्मणझूला से संबंधित मामले में सतेंद्र उर्फ झपटी के द्वारा भागीरथ का मोबाइल फोन चोरी करने के पश्चात शिकायतकर्ता के अकाउंट से कुल 1,71000 ₹ की रकम UPI के माध्यम से निकालने का प्रयास किया गया जिसमें जनपद साइबर यूनिट के द्वारा समय रहते 90000₹ को भगीरथ के बैंक अकाउंट में होल्ड कर दिया गया,बताते चले की अभियुक्त सतेंद्र उपरोक्त के कब्जे से करीब Iphone 18, Redmi 07, Vivo 15 ,Oppo 05,techno 02, Infinix 01,google pixel 01, Iqoo 02 ,Samsung 04, motorola 05 , Poco 04,Realme 09, One plus 01,keypad phone 09 , अन्य 01 बरामद है, अभियुक्त से बरामदा सभी 84 फोन की अनुमानित कीमत 20 से 22 लाख रुपए आंकी गई है, पुलिस द्वारा अभियुक्त का अपराधिक इतिहास खंगाला गया तो अभियुक्त सतेंद्र उर्फ झपटी पर
*01* मु0अ0सं0 252 /24 धारा 323 325,506 IPC थाना हरिद्वार। *02* मु0अ0सं0 59/24 धारा379 IPC थाना जीआरपीहरिद्वार। *03* मु0अ0सं060/24 धारा 379/ 411IPC थाना जीआरपीहरिद्वार। *04* मु0अ0सं0209/22 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना ऋषिकेश देहरादून । *05* मु0अ0सं0 07/25 धारा305/317(2)/3ग BNS थाना जीआरपी रेलवे हरिद्वार *06* मु0अ0सं019/25 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम जीआरपी हरिद्वार, दर्ज है वही अभियुक्त सतेंद्र उर्फ झपटी के ओर अधिक आपराधिक इतिहास की जानकारी के लिए लक्ष्मणझूला पुलिस जनपद अपराध अभिलेख ब्यूरो के साथ ही राज्य अभिलेख ब्यूरो से भी संपर्क स्थापित कर मदद ले रही है थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया है की लक्ष्मणझूला पुलिस ऐसे घटनाओं में शामिल हो रहे अपराधियों के विरुद्ध आगे भी कड़ी कानूनी कार्यवाही करेगी,अभियुक्त गण को पुलिस द्वारा आज बरामदा माल के साथ पौड़ी न्यायालय में भेज दिया गया है, लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा शातिर टप्पेबाज सतेंद्र उर्फ झपटी से बरामदा फोनों की शिनाख्त की कार्यवाही शुरू कर दी गई है और पुलिस अब फोन के माध्यम से उनके मालिक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है जिससे बरामदा फोनों को उसके मूल मोबाइल स्वामी को लौटाया जा सके,पुलिस टीम में उप निरी0 राजेश असवाल चौकी प्रभारी चीला अभिनव शर्मा ,अपर उप निरी0 भानु प्रताप हेड का0 नरेश पंवार तथा साइबर सेल से उप निरी0कमलेश शर्मा अपर उप निरी0 दीपकअरोड़ा,हेडका0आशीष,विमल नेगी,अमरजीत ओर अरविंद राय शामिल रहे।