मासूम को गुलदार ने बनाया अपना शिकार

चमोली लॉकडाउन के बीच पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आबादी वाले क्षेत्रों में आने का सिलसिला जारी है वही गुरुवार देर रात नारायणबगड क्षेत्र के ग्राम युला में 4 साल के मासूम को गुलदार आंगन से उठाकर जंगल की ओर ले गया जिसके बाद परिजनों द्वारा शोर करने के बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए वहीं परिजनों ने और ग्रामीणों ने बच्चे को शव को जंगल में बरामद किया जहां गुलदार ने बच्चे के शव को बुरी तरह नोचा हुआ था। वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण वन विभाग से लगातार गुहार लगा रहे हैं और साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा और शिकारी दल तैनात करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि नेपाली मूल के प्रेम बहादुर के मासूम बेटे रमेश गुरुवार देर शाम घर के आंगन पर खेल रहा था जिसके बाद गुलदार ने आंगन में घुसकर मासूम को अपना शिकार बनाया। घटना के बाद से मासूम के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।