उत्तराखंड प्रवासियों के लिए अभिनेता सोनू सूद बने फरिश्ते

लॉकडाउन के चलते देश के कई अन्य हिस्सों में उत्तराखंड के प्रवासी फंसे हुए हैं वही ऐसे प्रवासियों के लिए रियल हीरो बने अभिनेता सोनू सूद ने मुंबई में फंसे उत्तराखंड के 172 प्रवासियों को स्पेशल साइट के जरिए उत्तराखंड भेजा अभिनेता सोनू सूद लगातार ही प्रवासियों की घर वापसी कर रहे हैं इसी कड़ी में सोनू सूद ने मुंबई में पिछले कई दिनों से फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों को फ्लाइट के जरिए देहरादून भेजा बता दें कि पिछले कई दिनों से प्रवासियों को अपने खर्चे से उनके घरों तक पहुंचाने वाले अभिनेता सोनू सूद इन दिनों सुर्खियों में है वहीं उत्तराखंड के प्रवासियों की घर वापसी होने के बाद उत्तराखंड के लोग भी सोनू सूद के मुरीद हो गए हैं। शुक्रवार को शाम 4:00 बजे एयर एशिया की विशेष फ्लाइट गढ़वाल वा कुमाऊं मंडल के प्रवासियों को लेकर मुंबई से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर यात्रियों ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का आभार व्यक्त किया । वही फ्लाइट से पहुंचे अधिकांश लोग टिहरी उत्तरकाशी पौड़ी देहरादून चमोली व बागेश्वर जिलों के थे एयरपोर्ट के मैनेजर ने बताया कि मुंबई से आई नॉन शेडूल की इस विशेष लाइट से 172 लोग जौलीग्रांट पहुंचे।