उत्तराखंड में आज रहेगा मौसम मिला जुला

देहरादून: मौसम विभाग पूर्वानुमान अनुसार उत्तराखंड में आज मुख्यत: आसमान साफ रहेगा. कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही प्रदेश के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, प्रदेश में अधिकतम तापमान 36º और न्यूनतम तापमान 25º सेल्सियस रहेगा.
राज्य के इन स्थानों पर रहेगा ऐसा तापमान-
स्थान अधिकतम तापमान (°C) न्यूनतम तापमान (°C)
देहरादून 35.4 24.6
पंतनगर 37.2 26.0
मुक्तेश्वर 24.5 15.3
नई टिहरी 26.0 18.6