सोनू आत्महत्या मामले में आया एक नया मोड़, बहन में जताई हत्या होने की आशंका

कोटद्वार: कोतवाली के स्नेह इलाके में सोनू आत्महत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है. परिजनों ने युवक के आत्महत्या की बात को नकारते हुए हत्या की आशंका जताई है. जिसके बाद परिजनोंं ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। रतन कुम्भीचौड़ में बीती 17 जून को 22 साल के एक युवक लाश कमरे में लटकी हुई मिली थी. प्राथमिक तौर मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ लग रहा था. लेकिन रविवार को मृतक की बहन ने इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी को एक शिकायती पत्र दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि 13 जून को उसके माता-पिता एक शादी समारोह में पौड़ी जिले के श्रीनगर गए हुए थे. इस दौरान उनका भाई सोनू घर पर अकेला था। 18 जून को मां ने फोन पर बताया कि सोनू ने आत्महत्या कर ली है। मृतक की बहन ने अपनी तहरीर में बताया कि उसके भाई सोनू की सगाई हो चुकी थी. उसके बावजूद भी एक युवती का उनके घर पर आना-जाना था. मौत से पहले सोनू की उससे बात हुई थी. बातचीत में सोनू ने बताया कि वह सिद्धबली दोस्तों के साथ घूमने के लिए गया है। अगर उसका भाई फांसी लगाकर आत्महत्या करता तो घर के दरवाजे खुले नहीं रहते. जिस कमरे में उसका शव लटका हुआ मिला, उस कमरे में चाय के तीन-चार कप, चाऊमीन और बिस्किट गिरे हुए थे। वहीं , पूरे मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी ने कहा कि मृतक की बहन की तहरीर प्राप्त हुई है। कोतवाल को जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
11033 267836I dont leave a lot of comments on a great deal of blogs each week but i felt i had to here. Do you need several drafts to make a post? 609907
146920 118688Paris Hilton: So lovely spending time with Manny and h 934609
217685 256168But a smiling visitant here to share the adore (:, btw wonderful style and style . 603708
806639 310134Heya just wanted to give you a brief heads up and let you know a couple of of the pictures arent loading properly. Im not positive why but I feel its a linking problem. Ive tried it in two different internet browsers and both show the same outcomes. 241885
754844 723017I recognize theres lots of spam on this web site. Do you require assist cleansing them up? I might assist among courses! 697109
897808 351399Discover how to deal with your domain get in touch with details and registration. Comprehend domain namelocking and Exclusive domain name Registration. 366598