सेनरगाड़ पुल टूटाने से बड़ा हादसा होने से टला

ब्रेकिंग पिथौरागढ-
मुनस्यारी में एसबीसीआई कंपनी का ट्राला पोकलैंड मशीन को लेकर धापा मिलम मोटर जाते समय सेनरगाड़ पुल टूटा,
हादसे में दो लोग हुए घायल।
घायलों को उपचार हेतु मुनस्यारी भेजा गया।
पुल टूटने से आवाजाही हुई ठप।
चीन की सीमा तक हो रहा सड़क का निर्माण,
सामरिक दृष्टि बहुत महत्वपूर्ण है ये मार्ग
नियमों के विरुद्ध के ले जाई जा रही थी मशीन