इनोवा कार ने स्कूटी सवार सेल्समैन को मारी टक्कर सेल्समैन की मौके पर मौत

रामनगर : क्षेत्र के रामनगर-काशीपुर मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक इनोवा कार ने स्कूटी सवार सेल्समैन को टक्कर मार दी। स्कूटी सवार सेल्समैन बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसको अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार सेल्समैन बाजार से मसाले बेचकर वापस रामनगर लौट रहा था। दूसरी तरफ से तेज रफ्तार से आ रही इनोवा कार ने स्कूटी सवार सेल्समैन को जोरदार टक्कर मार दी। सेल्समैन बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोग घायल को पास के अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों की टीम ने उसको मृत घोषित कर दिया। डॉ. पद्म भूषण (एमएस) ने बताया कि स्कूटी सवार शिवलालपुर चुंगी निवासी अवनीश कुमार गुप्ता (45) को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पीरुमदारा चौकी इंचार्ज कविन्द्र शर्मा ने बताया कि रामनगर-काशीपुर मार्ग पर हुए हादसे में इनोवा कार को कब्जे में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही।