हरकी पैड़ी पर चाकू लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी में उत्तर प्रदेश का एक युवक चाकू लेकर घूम रहा था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि युवक की तलाशी लेने के दौरान उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ है और वह उत्तर प्रदेश के शादीपुर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मु।कदमा दर्ज कर उसका चालान किया गया है. उधर, हर की पैड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेच रहे बैरागी कैंप निवासी विक्की उर्फ बादशाह को 28 पैकेट शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है