आरएसएस नेता हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पीएफआई सदस्यों की जमानत के खिलाफ एनआईए की याचिका करी खारिज
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आरएसएस नेता श्रीनिवासन हत्याकांड मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 17 सदस्यों को दी गई जमानत को चुनौती देने वाली एनआईए की याचिकाओं पर विचार करने से इनकार कर दिया। केरल के पलक्कड़ जिले में आरएसएस नेता श्रीनिवासन की 2022 में हत्या कर दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका के खिलाफ सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान एनआईए की ओर से पेश वकील ने जमानत रद्द करने की मांग की और कहा कि आरोपियों ने जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया है और गवाहों से संपर्क किया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, वह एजेंसी द्वारा दायर विशेष अनुमति याचिकाओं पर विचार करने के लिए उत्सुक नहीं है. अदालत ने जमानत रद्द करने के लिए विशेष न्यायालय/ हाई कोर्ट में जाने की स्वतंत्रता दी. सुप्रीम कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि जब भी जमानत रद्द करने के लिए आवेदन किया जाता है, तो विशेष न्यायालय या हाई कोर्ट को इस तथ्य से प्रभावित नहीं होना चाहिए कि इस न्यायालय ने वर्तमान विशेष अनुमति याचिकाओं पर विचार करने से इनकार कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देश भर के 40 विभिन्न स्थानों पर लगभग 51,000 चयनित अभ्यर्थियों को जारी किए नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ₹185.20 करोड़ से बनने वाले शारदा कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण का किया शुभारम्भ
मुख्यमंत्री ने महिलाओं द्वारा दिए गए अपार स्नेह, सम्मान के लिए उनका हृदय से किया आभार व्यक्त
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को एकता मार्च के सफल आयोजन के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने दिए निर्देश
महिला सुरक्षा व साइबर जागरूकता की दिशा में पौड़ी पुलिस की पहल