उत्तराखंड में सरकार किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस की बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए प्रयासरत

देहरादून: प्रदेश में विगत 3वर्षो में करीब 3 हजार से अधिक किडनी के मरीजों ने निशुल्क डायलिसिस का लाभ उठाया है। इन सभी मरीजों ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस योजना के तहत 2.88 लाख से अधिक बार सफलतापूर्वक डायलिसिस कराया है। वही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य के अलग-अलग सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में डायलिसिस सेंटर स्थापित किए गए हैं. जहां पर 166 डायलिसिस मशीनों के द्वारा रोजाना मरीज का इलाज किया जा रहा है। धन सिंह रावत ने बताया कि किडनी मरीजों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम का लाभ मिल रहा है. इसी कड़ी में साल 2022-23 मे विभिन्न राजकीय अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में 101 हीमोडायलिसिस मशीनों की मदद से 821 गुर्दे के रोगियों को 78773 डायलिसिस इलाज की सुविधा दी गई. इसी तरह 17 मरीजों का पेरीटोनियल डायलिसिस कराया गया. साल 2023- 24 में 129 हीमोडायलिसिस मशीनों की मदद से 984 किडनी रोगियों का 95248 बार डायलिसिस किया गया. इसके साथ ही 26 पेरीटोनियल डायलिसिस मरीजों का भी इलाज किया गया।