मौसम विभाग का अनुमान देश के उत्तर-पश्चिम भाग में अगले 4-5 दिनों तक भारी वर्षा की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते रविवार को जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में भारी बारिश के आसार हैं. इसके चलते इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण में भी बारिश का अनुमान है. सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी भीषण बारिश की उम्मीद है. इसे देखते हुए इन इलाकों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान, हरियाणा, कच्छ में भी बारिश बारिश की संभावना है।
देश के उत्तर-पश्चिम हिस्से में अगले 4-5 दिनों के दौरान विभिन स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा जारी रहने के आसार हैं। रविवार और सोमवार के बीच जम्मू, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा हो सकती है। कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात और तटीय कर्नाटक में अगले 7 दिनों तक भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।