पौड़ी पुलिस पहुंची एकल बुजुर्गों के द्वार, बुजुर्गों से रूबरू होकर जाना हालचाल, सेवा सुरक्षा का दिया भरोसा

पौड़ी पुलिस टीम द्वारा मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए लगातार अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जाकर वृद्धजनों और अकेले रह रहे बुजुर्ग नागरिकों से मुलाकात की जाती है इसी क्रम में आज थाना यमकेश्वर पुलिस टीम ने अपने थाना क्षेत्रांतर्गत गांवों में पहुंचकर बुजुर्गों का हालचाल जाना और उनकी दैनिक जरूरतों व समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
बुजुर्गों से संवाद करते हुए पुलिस टीम ने उन्हें आश्वस्त किया कि किसी भी परेशानी या आपात स्थिति में पुलिस सदैव उनके साथ खड़ी है। साथ ही उन्हें हेल्पलाइन नंबर और स्थानीय पुलिस अधिकारियों के संपर्क उपलब्ध कराए गए ताकि वे आवश्यकता पड़ने पर तुरंत मदद ले सकें। इस दौरान कई बुजुर्गों ने स्वास्थ्य, दवाइयों की व्यवस्था और अकेलेपन से जुड़ी अपनी समस्याएँ साझा कीं। पुलिस द्वारा इन बातों को गंभीरता से सुना और यथासंभव सहायता का भरोसा दिया। पुलिस कर्मियों ने यह संदेश भी दिया कि वे केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं हैं, बल्कि समाज का हिस्सा बनकर हर नागरिक की सेवा व सुरक्षा के लिए तत्पर हैं। पुलिस टीम द्वारा गाँवों में रहने वाले बुजुर्गों के मन में सुरक्षा और अपनत्व की भावना जागृत की जिससे उनके चेहरों पर विश्वास और संतोष की झलक देखने को मिली।