विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की एडवांस बुकिंग शुरू

द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द वैक्सीन वॉर’ की सफलता के बाद, जाने-माने फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी अगली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के साथ वापस आ गए हैं, जो एक और जबरदस्त फिल्म है. ‘द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ’ की पहली झलक और इसके टीजर ने पहले ही पूरे देश में हलचल मचा दी थी, लेकिन बाद में इसके दमदार ट्रेलर ने दर्शकों को सच्चाई की अपनी अटूट भावना से स्तब्ध कर दिया. दमदार ट्रेलर रिलीज के बाद मेकर्स ने आज, 31 अगस्त को फिल्म की एडवांस बुकिंग के टिकट काउंटर खोल दिया हैवही विवेक अग्निहोत्री की निर्देशित और सह-निर्मित इस फिल्म का शीर्षक पहले ‘द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर’ था, जिसे बदलकर द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ कर दिया गया. इस फिल्म को अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री ने मिलकर बैंकरोल किया है. लंबे इंतजार के बाद उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. हालांकि इस फिल्म को लेकर बंगाल में जमकर विरोध हो रहा है।
31 अगस्त को ‘द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ’ की एडवांस बुकिंग का एलान किया. एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए फिल्म मेकर ने कैप्शन में लिखा है, ‘एडवांस बुकिंग अभी शुरू. हिंदू नरसंहार का सच अब और नहीं छिपाया जा सकता. द बंगाल फाइल्स सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है, यह एक ऐसा अनुभव है जो आपकी रूह को झकझोर देगा’।