एक सच्चे जनप्रतिनिधि की हर कसौटी पर खरा उतर रहे है, महापौर अनिता ममगाई और पार्षद राजेंद्र बिष्ट

वार्ड संख्या 38 में महापौर ने किया थर्मल स्केनिंग का शुभारंभ
ऋषिकेश- कोरोना माहामारी की चपेट से लोगों को बचाने के लिए वार्ड संख्या 38 में पार्षद राजेंद्र सिंह बिष्ट ने थर्मल स्केनिंग शुरू करा दी। इन्दिरा नगर क्षेत्र में थर्मल स्केनिंग कार्य का शुभारंभ करते हुए नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि क्षेत्रवासियों का सौभाग्य है कि उन्हें एक ऐसा पार्षद मिला है जिसे समाज सेवा का जनून विरासत में मिला है। उनके स्वर्गीय पिता प्रेम सिंह बिष्ट जिस प्रकार जीवन भर लोगों की सेवा करते रहे वही गुण उनके पुत्र राजेंद्र में भी देखने को मिलता है। ब्लड डोनेशन के जरिए किसी की जान बचाने की बात हो या फिर पशुओं को चारा देकर मानवता की सेवा करने की हर जगह पार्षद बिष्ट अग्रणीय भूमिका निभाते रहे हैं। कोरोना संकटकाल में निगम के इस वार्ड में सर्वाधिक गतिशीलता के साथ वार्ड पार्षद बिष्ट दिन रात जुटे नजर आयें हैं। वार्ड में लगातार फोगिंग और सैनिटाइजेशन कराने के बाद जिस प्रकार एक विजन के साथ पार्षद बिष्ट द्वारा क्षेत्रवासियों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाने के लिए थर्मल स्कैनिंग शुरू कराई गई है वह अपने आप में उनकी कार्यशैली को दर्शाता है। इससे आने वाली खतरों से पूर्व ही अपने टेंपरेचर के जरिए क्षेत्रवासी आगाह होकर महामारी की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकेंगे। इस दौरान श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य समाजसेवी डीबीपीएस रावत, क्षेत्रीय पार्षद राजेंद्र सिंह बिष्ट,रंजन अंथवाल आदि शामिल रहे।