*कोरोना वारियर्स का हुआ जोरदार सम्मान*

ऋषिकेश- शासन स्तर से चुने गये निगम के कोराना वारियर्स और स्वछता पहरियों को आज दोपहर वाल्मीकि बस्ती में सम्मानित किया गया।सम्मान पाने वालों में विनोद लाल, सचिन रावत , धीरेंद्र सेमवाल प्रशांत कुकरेती ,अभिषेक मल्होत्रा आदि शामिल रहे।निगम पाषर्दो सहित नगर निगम महापौर के प्रतिनिधि के तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रहे रंजन.अंथवाल ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत और अभिनंदन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हां सही दुनिया वैश्विक महामारी को रोने से जूझ रही है भारतवर्ष में भी कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है ।लेकिन इस खतरे के बावजूद ऋषिकेश में जिस प्रकार महापौर अनिता ममगाई के दिशा निर्देशानुसार स्वच्छता पहरियों ने दिन रात अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन किया है वह अपने आप में एक मिसाल है।शहरवासियों ने जहां इस मुहिम को मुक्त कंठ से लगातार सराहा है वहीं शासन स्तर पर भी सफाई निरीक्षक सचिन रावत और अभिषेक मल्होत्रा का कोरोना वारियर्स चुना गया है।जोकि न सिर्फ नगर निगम बल्कि तीर्थ नगरी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।इस दौरान कार्यक्रम आयोजक रवीन्द्र बिरला,पार्षद मिनाक्षी बिरला,लव कांबोज ,किशन मंडल, मनीष मनवाल, जयेश राणा ,राजेंद्र बिष्ट ,सोनू प्रभाकर, हरिराम खेरवाल भ्रम चंद वाल्मीकि, सेवाराम बिरला ,सुनील भारती ,आकाशदीप भारती ,प्रवीण कालरा ,जगावर सिंह ,अशोक ढींगरा ,नंदकिशोर जाटव ,गोपाल डोगरा, ललित ,अमित ,विनोद भारती ,राजेश डोगरा ,विक्रम डोगरा, अनिल टाक, सुरेंद्र टाक ,अजय बागड़ी ,सुलेखा वाल्मीकि ,विनेश चारण ,जितेंद्र भंडारी ,सुभाष बाल्मीकि आदि मोजूद रहे।