*कोरोना संकटकाल में लोगों की सर्मपित सेवा करा रही है गौरवानुभूति -अनिता ममगाई*

ऋषिकेश- नगर निगम प्रशासन का लॉकडाउन में जरूरतमंदों को राशन बांटने का सिलसिला लगातार जारी है। इसमें कई समाजसेवी व भाजपा से जुड़े लोग बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों की मदद को आगे आ रहे हैं। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई के पुष्कर मंदिर स्थित कैम्प कार्यालय से राजपाल ठाकुर एव रूपेश गुप्ता के माध्यम से राशन वितरित किया गया।दर्जनों परिवार इस अभियान में लाभान्वित हुए।मुश्किल समय में निगम के प्रयासों से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बांटे गये राशन को पाकर कई परिवारों के मुखिया की तो आखें भर आई।महापौर ममगाई ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण गतिमान है। नगर निगम प्रशासन जन सहयोग एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से लगातार जरूरतमंदो को राशन पहुंचा रहा है।उन्होंने कहा कि स्वयं की परवाह किये बिना जिस समर्पण भाव से भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जनहित के कार्यो में रुचि दिखाता है, इस महान कार्य को देख गौरवानुभूति होती है। कोरोना ही नहीं अपितु हर प्रकार की आपदा के दौरान भाजपा ने अपनी पूर्ण सहभागिता दी है। उन्होनें कहा कि यह जीवन अनमोल है और स्वामी विवेकानन्द ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर सभी देशवासी सकारात्मक भाव के साथ कार्य करते हुए गरीबों और जरुरतमंदों की मदद में जुटे हैं। धर्म के इस कार्य में लगे हुए लोगों को अवश्य ही पुण्य का मार्ग प्राप्त होगा। महापौर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इसी भॉति आगे भी राष्ट्रनिर्माण की भूमिका में अपना योगदान सुनिश्चित करते रहें। इस दौरान राजपाल ठाकुर, रुपेश गुप्ता,सुनील उनियाल, पवन शर्मा आदि मोजूद रहे।
44479 779120Just added this weblog to my favorites. I enjoy reading your blogs and hope you keep them coming! 116170