आर्थिक पैकेज से देश के सभी लोगो को राहत मिलेगी : तीरथ सिंह रावत
गढ़वाल सांसद श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना महामारी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने एवं गरीब कल्याण के लिए जिस तरह 20 लाख करोड़ को आर्थिक पैकेज दिया गया है। वह हमारे लिए संजीवनी का काम करेगा यह कदम सराहनीय एवं प्रशंसनीय कदम है। देश के अंदर जिस तरह लॉग डाउन के बाद लाखों छोटे मझले लघु कुटीर उद्योगों व्यापारी वर्ग सेवा क्षेत्र में शिथिलता आई है यह राहत पैकेज इन क्षेत्रों के लिए नई ऊर्जा प्रदान करने का काम करेगा। प्रधानमंत्री जी ने इस आर्थिक पैकेज में सभी का समावेश किया है उन्होंने एमएसएमई सेक्टर में बिना क्रांति तीन लाख करोड़ के कर्ज की बात कही वहीं रियल एस्टेट कंपनियों को रेटा कानून के प्रावधानों से 6 महीना की राहत दी है साथ ही 100 कर्मचारियों से कम छोटी इकाइयों के लिए इपीएफ नेम नियुक्त व कर्मचारी का हिस्सा अगस्त। 2020 तक स्वयं देने की बात कही है वहीं आम करदाता को डीटीएस और टी सी एस की दरों में 25% की कटौती सभी प्रकार के टैक्स डिफरेंट 45 दिनों में देने की बात कही और टैक्स रिटर्न भरने की समय सीमा को आगे बढ़ाया गया है। श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री जी ने सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को आर्थिक पैकेज देकर बढ़ावा देने का काम किया है। उससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा जिससे हमारा आत्मनिर्भर का सपना साकार होगा और स्वदेशी की ओर लौटने में भी यह मील का पत्थर साबित होगा और साथ ही हम लोकल को ग्लोबल बनाने में सफल होंगे आर्थिक पैकेज से देश सभी लोगों को राहत मिलेगी इसके लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री वित्त मंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं।।
https://www.worknola.com/employer/view/349964 generic lasix
https://ummalife.com/post/525420 poxet tablet
https://experienceleaguecommunities.adobe.com/t5/user/viewprofilepage/user-id/17936738 truvada and kaletra
https://experienceleaguecommunities.adobe.com/t5/user/viewprofilepage/user-id/17929011 vardenafil vs cialis
drugstore online
usa online pharmacy
canada online pharmacies