ड्रोन उड़ता देख क्षेत्रवासी दहशत में

लॉक डाउन के दौरान नैनीताल में देर शाम तकरीबन आधे घंटे तक अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ड्रोन उड़ाने की घटना सामने आई। नैनीताल के रॉयल होटल कंपाउंड में देर शाम ड्रोन उड़ता देख क्षेत्रवासी दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन को ड्रोन उड़ने की सूचना दी गई जिसके पश्चात पुलिस प्रशासन की चीता टीम मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ड्रोन को उतार लिया गया। फिलहाल ड्रोन उड़ाने वालों का पता नहीं चल पाया है वही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की उन्होंने ड्रोन को रॉयल होटल कंपाउंड में तकरीबन आधा घंटा उड़ता देखा और कुछ देर बाद रॉयल होटल कंपाउंड से बाजार की तरफ उड़ता हुआ आंखों से ओझल हो गया।