कोविड-19 को लेकर सूबे के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ली बैठक

सुबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्रीनगर राजकीय मेडिकल पहुंचकर कोविड़-19 को लेकर की चिकित्सा अधिकारियों सहित आला अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होने कोविड़-19 कोरोना वाइरस को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया । प्रसासन द्वारा की गई तैयारियों पर सीएम ने संतुष्ट दिखे । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड़ में लगातार बढ़ते जा रहें कोरोना संक्रमित पर चिंता जताई है। उन्होने कहा कि मेडिकल काॅलेज प्रशासन द्वारा कोविड़-19 की रोकथाम को लेकर बेहतर तैयारियों की गई है। उन्होने कहा कि इस महामारी से बचाव को लेकर जनसहयोग बहुत जरूरी है। उन्होने प्रवासियों से क्वाराटाइंन नियमों का पालन करने कहा। साथ ही प्रशासन से क्वाराटाइंन किए गये प्रवासियों को क्वाराटाइंन का सख्ती से अनुपालन कराने को कहा। उन्हाने कहा कि यदि कोरोना संक्रमित मरीजे नियमों का पालन नहीं करता है तो वह हजारों लोगों को संक्रमित कर सकता है। इसके लिए सरकार ने 307 के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश शासन को दिए गये है। सीएम रावत ने कहा कि 60 वर्ष से ऊपर वृद्ध और बच्चों को सावधानी बरतने होगी।