पुरानी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली
लक्सर मे शुगर मिल में गन्ना लेकर जा रहे युवक को गोली मार दी गई।आस पास के लोगों की मदद से स्वजन से अस्पताल में लेकर आए।जहां युवक का उपचार चल रहा है। युवक के पिता ने गांव के चंद्रपाल पुत्र पिताह पर रंजिश के चलते युवक को गोली मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर ऊद गांव निवासी सोमपाल का गांव के ही चंद्रपाल के साथ विवाद चल रहा है।आरोपित की ओर से सोमपाल के बेटे इतेश के खिलाफ पूर्व में मुकदमा दर्ज कराया था।इतेश फिलहाल जमानत पर है। सोमपाल के अनुसार चंद्रपाल की ओर से उन्हें रंजिश के चलते लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रहीं हैं। इसी बीच 25 मई की रात को इतेश मिल में गन्ना लेकर जा रहा था।आरोप है कि आरोपित चंद्रपाल व उसके दो बेटों प्रवेश व नरेंद्र ने बाइक सामने लगाकर उसके बेटे की ट्रैक्टर ट्राली को रूकवा लिया तथा धारदार हथियार से हमला कर उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इतेश ने जान बचाकर भागने का प्रयास किया तभी उन्होंने जान से मारने की नीयत से तमंचे से उसे गोली मार दी। इससे इतेश वहीं गिर पडा। गोली चलने की आवाज सुनकर आस पास के लोगों को आता देख आरोपित चले गए। जानकारी पर सोमपाल आदि मौके पर पहुंचे। युवक को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। सोमपाल ने चंद्रपाल व उसके दो बेटों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद बना चला आ रहा है। आरोपितों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।