कोरोना की जंग में पत्रकारों के योगदान को देश सदैव रखेगा याद – अनिता ममगाईं
ऋषिकेश-नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर शहर के तमाम पत्रकारों को बधाई दी है ।उन्होंने कहा कि अद्वश्य वैश्विक महामारी कोरोना की जंग में योद्वा की तरह फ्रंटलाइन पर रहकर जान को जोखिम में डालकर समाचारों के संकलन के लिए रोज किया जा रहा आपका संघर्ष देश सदैव याद रखेगा।
शनिवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर तमाम मीडियाकर्मियों को बधाई देते हुए महापौर ने कहा कि कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किये बिना लोगो को सच्ची खबर पहुंचाने में मीडिया ने अहम भूमिका निभाई है।महापौर ने कहा कि पत्रकारिता बेहद ही जिम्मेवारी वाला काम है। इससे देश और प्रदेश की दिशा और दशा बदली जा सकती है। विषम हालात में भी सकारात्मक और तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता पर फोकस किया जाना चाहिए। सनसनीखेज खबरों के चक्कर में समाज पर बुरा प्रभाव डालने वाली मनघड़ंत खबरों से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशाबंदी, स्वच्छता अभियान, विकास और सामाजिक उत्थान में पत्रकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पत्रकार समाज का सबसे मजबूत चतुर्थ स्तम्भ है।पत्रकारों को सत्य और तथ्यों वाली खबरों को उठाना चाहिए। ताकि समाज के उत्थान में पत्रकार महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सके।