सरकार का प्रयास प्रवासियों को अब मिले रोजगार

वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से प्रदेश में आये प्रवासी उत्तराखंडी अपने भविष्य में रोजगार को लेकर चिंतित है। तो वही वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से बेरोजगार हुए प्रवासीयों के लेकर उधम सिंह नगर दुग्ध संघ द्वारा एक अच्छी पहल की गयी है।मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत प्रदेश में रिवर्स प्लायन के रोजगार और स्वरोजगार के साधन को सुलभ कराने के उद्देश्य से राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के अंतर्गत जनपद उधम सिंह नगर में 50 मिल्क पार्लर जिसमे 20 प्रतिशत अनुदान राशि के साथ ही दुधारू पशुओं के क्रय हेतु 395 यूनिट की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। उधमसिंहनगर दुग्ध संघ द्वारा स्वरोजगार को लेकर अच्छी पहल की शुरुआत की गई है जिससे पूरे उधम सिंह नगर जनपद में 500 लोगों को स्वरोजगार मिलेगा।