पहली बार गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं से विहीन हर की पैड़ी

कोरोना महामारी के चलते हरिद्वार में गंगा दशहरा पर हर की पैड़ी के ब्रह्मकुंड क्षेत्र को पाबंद रखा गया जिस कारण श्रद्धालुओं ने आस पास के घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। गंगा दशहरा पर्व पर लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते थे लेकिन इस बार हरकी पैड़ी श्रद्धालु विहीन रही। प्रशासन ने कोरोना संकट के चलते हरकी पैड़ी के ब्रह्मकुंड क्षेत्र को सील किया है। मान्यता है कि आज के दिन माँ गंगा स्वर्गलोक से पृथ्वी पर अवतरित हुई थी। गंगा सभा के पदाधिकारी कहते हैं
कि कोरोना संकट के चलते इस बार गंगा दशहरा पर हरकी पैड़ी पर केवल गंगा सभा के पदाधिकारी मां गंगा की पूजा अर्चना करेंगे और मां गंगा से प्रार्थना करेंगे कि जल्द कोरोना महामारी से देश को मुक्ति मिले। हर की पैड़ी के ब्रह्म कुंड पर स्नान न कर पाने के कारण श्रद्धालुओं में भी मायूसी नजर आई।श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्होंने ऐसा पहली बार देखा है जब गंगा दशहरा जैसे बड़े स्नान पर हर की पैड़ी के ब्रह्म कुंड क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान नहीं कर रहे हैं।