चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने की है तैयारियां
कोविड-19 के चलते इस वर्ष विश्व प्रसिद्ध ग्यारवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ समेत चारधाम यात्रा पूरी तरह से प्रतिबंध रही है। हालांकि अब देश को लाॅकडाउन के पांचवे चरण में अनलाॅक किया जा चुका है। इसी के तहत चरणबद्ध रूप से अनेक गतिविधियों को खोलने की बात की जा रही है। इसमें 8 जून से धार्मिक यात्राओं के संचालन को भी अनुमति मिल सकेगी। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गृह मंत्रालय को उत्तराखण्ड के चारों धाम को खोलने का लेकर गाइड लाइन जारी करने का प्रस्ताव भेजा है। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि केन्द्र के गृह मंत्रालय से जैसे ही यात्रा संचालन को लेकर गाइड लाइन आयेगी उसके पश्चात यात्रा खोली जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार यात्रा को लेकर तैयारियां कर रही हैं ताकि यात्रा से जुड़ी आर्थिक गतिविधियां भी पटरी पर लौट सकें।