सांसद अजय भट्ट ने गिनाई केंद्र सरकार के 1 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां

सांसद अजय भट्ट ने केंद्र सरकार के 1 साल का कार्यकाल पूरा करने पर जमकर सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं,ऊधमसिंहनगर – नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट ने रुद्रपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं और पीएम मोदी का कार्यकाल भविष्य में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा,भट्ट ने खासतौर से कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने,तीन तलाक बिल और नागरिकता संशोधन कानून को मोदी सरकार की बड़ी सफलताओं में शुमार किया है,उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जब राज्यसभा में 370 हटाने के बाबत बिल लाया गया तो देश में गृहयुद्ध युद्ध जैसी आशंकाएं जाहिर की गई लेकिन विपक्ष पूरी तरह फेल रहा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम रही,कोविड-19 से लड़ाई में भारत को विश्व के सबसे सफल राष्ट्र बताते हुए सांसद अजय भट्ट ने दावा किया कि जहां चीन, अमेरिका, इटली,ब्रिटेन, फ्रांस जैसे बड़े देश कोरोना की चपेट में आने से वहां हजारों लोगों की मौत हुई है तो वहीं भारत में लॉक डाउन व अन्य उपायों के चलते देश की बड़ी आबादी को कोरोना से बचाने का काम किया गया है,आपको बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा होने के बाद देशभर में पार्टी के पदाधिकारी व अन्य कद्दावर नेताओं द्वारा जनता को मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने का अभियान छेड़ा गया है,इसी कड़ी में सांसद भट्ट ने भी आज प्रेस वार्ता के द्वारा मोदी सरकार की शान में जमकर कसीदे गढ़े हैं,