उत्तराखंड पुलिस के जवान की रिपोर्ट भी कोराना पॉजिटिव

उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना वायरस संदिग्ध की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसमें अब कोरोना वॉरियर्स भी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं नर्स के बाद उत्तराखंड प्रदेश में उत्तराखंड पुलिस का जवान भी कोराना पॉजिटिव पाया गया है जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है मंगलौर कस्बा चौकी में तैनात पुलिस का जवान को बुखार की शिकायत आई थी। 4 जून को जवान का सैंपल लिया गया था जिसके बाद रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है उसके बाद पूरी चौकी को सीज कर दिया गया है तो वहीं चौकी में तैनात सभी सिपाही वे दरोगा को भी होम क्वॉरेंटाइन कर सभी पुलिसकर्मियों के सैंपल को भी जांच के लिए भेज दिया गया। वहीं पुलिस पॉजिटिव पुलिसकर्मी की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच कर रही है। पुलिस क्रोना पॉजिटिव सिपाही के संपर्क में आए सभी लोगों की भी जांच करने में जुटी हुई है।