पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ फिर बैठे धरने पर
उधम सिंह नगर के किच्छा में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने धरना देते हुए 1 सूत्रीय मांग पर जल्द कार्यवाही की मांग की। किच्छा कोतवाली अंतर्गत कलकत्ता पुलिस चौकी को शक्तिफार्म थाने से अटैच किए जाने के विरोध में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में दर्जनों जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करते हुए यथास्थिति रखने तथा चौकी को पुलभट्टा थाने से जोड़े जाने की मांग की । ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार द्वारा कलकत्ता चौकी को शक्ति फार्म थाने से अटैच किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री बेहड़ सहित दर्जनों ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने चौकी के बाहर धरना देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा तुगलकी फरमान जारी कर ग्रामीणों को बेवजह परेशान करने का काम किया जा रहा है । ग्रामीणों ने कहा कि कलकत्ता चौकी से किच्छा कोतवाली तथा पुल भट्टा थाने की दूरी मात्र 7 से 8 किलोमीटर है, जबकि शक्ति फार्म थाने की दूरी करीब 20 किलोमीटर है , ग्रामीणों ने कहा कि ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को जंगल के रास्ते शक्ति फार्म थाने तक पहुंचने को मजबूर होना पड़ेगा , जबकि उक्त मार्ग पर आवाजाही के लिए कोई वाहन की सुविधा भी नहीं है । उन्होंने कहा कि चौकी क्षेत्र को शक्ति फार्म से जोड़ने के बाद ग्रामीणों को न्याय संबंधी कार्यों के लिए 80 किलोमीटर दूर का सफर तय कर खटीमा भी जाना पड़ेगा , जिससे गरीब जनता पर आवाजाही में अधिक खर्च वहन करना पड़ेगा , जबकि वर्तमान में कलकत्ता चौकी से जिला मुख्यालय की दूरी मात्र 20 से 22 किलोमीटर है । पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ग्रामीणों की मांगों की अनदेखी करते हुए चौकी क्षेत्र को जबरन शक्ति फार्म थाने से जोड़ने का प्रयास किया गया तो वह क्षेत्रीय जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे।