*रक्षामंत्री की वर्चुअल रैली ने कार्यकर्ताओं में नये विश्वास का किया सृजन-अनिता ममगाई*
*व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल रैली से जुड़ी महापौर*
ऋषिकेश- नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उत्तराखंड जन संवाद(वर्चुअल रैली) से भाजपा कार्यकर्ताओं को नया उत्साह मिला है इसका भरपूर उपयोग कोरोना संकट काल में पार्टी की और से चलाये जा रहे कार्यक्रमों में भी मिलेगा।उक्त विचार महापौर ने कार्यक्रम में शिरकत करने के प्रश्चात व्यक्त किये।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उत्तराखंड जनसंवाद ( वर्चुअल रैली) को नगर निगम के स्वर्ण जंयती सभागार में शहर के व्यापारिक संगठनो से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निगम की मेयर ने सुना। सोमवार को कार्यक्रम को लेकर बड़ी स्क्रीन की खास व्यवस्था की गई थी जिसमें सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सभी ने बेहद गंभीरतापूर्वक देश के रक्षा मंत्री के उदबोधन को सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा आज उत्तराखंड के गढ़वाल संभाग को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित किया गया। महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संकटकाल में भाजपा की ओर से राष्ट्रीय नेतृत्व लगातार वर्चुअल रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन कर रहा है।वर्चुअल रैली को सुनने के बाद महापौर ने कहा देश की सरहदों की सुरक्षा को लेकर रक्षा मंत्री द्वारा की गई बातों ने देशवासियों में भी उत्साह का सृजन किया है। महापौर ने उत्तराखंड के विकास कार्यों पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मुहर के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया ।
इस दौरान राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, पवन शर्मा अध्यक्ष घाट रोड, श्रवण जैन,प्रतीक कालिया, मोतीराम टुटेजा, पंकज गुप्ता,, संदीप गुप्ता, अनिल ध्यानी, राजेश भट्ट, दिनेश अरोड़ा, चेतन शर्मा, संदीप शास्त्री, पंकज शर्मा, सुनील उनियाल, मनु कोठारी, कमलेश जैन, कमला गुनसोला, विजयलक्ष्मी भट्ट, राजू शर्मा, अनिकेत गुप्ता, हैप्पी सेमवाल, रूपेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।
439632 550491View the following suggestions less than and uncover to know how to observe this situation whilst you project your home business today. Earn cash from home 173627
659404 591250Hello there! Do you know if they make any plugins to protect against hackers? Im kinda paranoid about losing everything Ive worked hard on. Any suggestions? 768623
769084 535769Woh I like your content , saved to bookmarks ! . 869403