इस परिवार में सात माह के बच्चे समेत बीस लोगों के लिए गए कोविड- 19 के सैंपल

लंढौरा में बीते दिनों मिली कोरोना पॉजिटिव 55 वर्षीय महिला के घर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 20 लोगों के सैंपल लिए हैं। इनमें सात माह से लेकर छह साल की उम्र के नौ बच्चे शामिल हैं। दरसल, लंढौरा के मोहल्ला बाहर किला में 12 जून को 55 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी। महिला को एम्स ऋषिकेश भेजने के साथ परिवार 20 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया था। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीस लोगों के सैंपल लिए हैं। जिन लोगों के सैंपल लिए गए है उनमें सात माह से लेकर छह साल की उम्र तक नौ बच्चे शामिल हैं। डॉ. पंकज मिश्रा ने बताया कि सैंपल लेने के बाद जांच के लिए भेज दिए गए हैं।