विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को दी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। श्री अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि सामाजिक दूरी का पालन करते हुए घर पर रह कर ही परिवार के साथ योग करें। अपने संदेश में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि योग वस्तुतः शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की प्रक्रिया है।योग का उल्लेख हमारे प्राचीन साहित्य में मिलता है। हमारे ऋषि मुनियों ने हजारों साल पहले शरीर को स्वस्थ और निरोग रखने के लिए अनेक विधियों की खोज की थी। श्री अग्रवाल ने कहा की मौजूदा समय में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में मजबूत इम्यूनिटी ही हमारे लिए, हमारे परिवार के लिए कोविड-19 से बचने के लिए सुरक्षा कवच है।इस सुरक्षा कवच को बनाने में योग से बढ़कर कुछ नहि। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से सारी दुनिया ने योग की शक्ति को माना है और प्रधानमंत्री जी योग द्वारा सारी दुनिया को जोड़ने का काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि इस साल की थीम ‘घर पर योग औैर परिवार के साथ योग’ है। साथ ही श्री अग्रवाल ने लोगों से डिजिटल योग से जुड़ने एवं योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की है।
425332 608125I genuinely enjoyed this. It was incredibly educational and beneficial. I will return to examine on upcoming posts 851382
785029 343266Hello fellow web master! I really enjoy your site! I liked the color of your sidebar. 471650
559582 469591Wow, suprisingly I never knew this. Keep up with good posts. 194828