हंस फाउंडेशन के संस्थापक के परम पूज्य माता मंगला जी और भोले जी महाराज ने मसूरी उप-जिला अस्पताल को भेंट की एम्बुलेंस

हंस फ़ाउंडेशन की संस्थापक परम पूज्य माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज ने उप ज़िलाचिकित्सालय मसूरी के लिए एक एम्बुलेंस भेंट की। माता मंगला जी द्वारा इस एम्बुलेंस की चाबी मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० बी॰सी॰ रमोला को प्रदान की गयी। विधायक जोशी ने माता मंगला जी का आभार प्रकट किया।
89271 436326I truly prize your piece of function, Wonderful post. 299480