डीजल पेट्रोल के दाम को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों के विरूद्ध पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने में किया मुकदमा दर्ज
कोरोना संकट के बीच बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस की ओर से देहरादून में विरोध प्रदर्शन किया गया इस प्रदर्शन में कांग्रेस के बड़ी संख्या में पदाधिकारी प्रदर्शन में शामिल हुए कांग्रेस की ओर से मानव श्रृंखला बनाकर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के साथ ही राज्य में बसों के किराये में की गई दोगुना से अधिक की वृद्धि पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कोरोना का डर किसी में भी देखने को नहीं मिला। सोशल डिस्टेंस का ना तो पालन किया गया और ना ही अधिकांश कांग्रेसियों ने मास्क को मुंह पर लगाकर रखा जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है इसके बाद पुलिस ने बड़ी संख्या में कांग्रेसियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। कांग्रेसी नेताओं पर नामजद मुकदमा नगर कोतवाली में दर्ज किया गया। जानकारी के मुताबिक करीब 150 कांग्रेसियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है अभी जानकारियां जुटाई जा रही है लेकिन हमें मिली जानकारी के मुताबिक करीब 20 कांग्रेसी नेताओँ पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जिसमें कुछ के नामों की हमें जानकारी मिली है।
Explore new realms in our online MMORPGs! Lucky Cola