ड्रग इंस्पेक्टर ने अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोरों में की छापेमारी, अचानक पड़ी छापेमारी से मचा हड़कंप

लक्सर क्षेत्र में ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के द्वारा मेडिकल स्टोर पर की गई छापे मारी से मचा हड़कंप फर्जी तरीके और मानकों को दरकिनार कर मेडिकल स्टोर चलाने वाले फार्मासिस्ट की दुकान पर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती की टीम ने छापेमारी की। जिसमें टीम ने लक्सर के गांव नहेंदपुर में चल रहे मेडिकल स्टोर पर दवाइयों और लाइसेंस की जांच की तो पता चला कि मेडिकल संचालक बिना लाइसेंस के ही स्टोर चला रहा था। इतना ही नहीं प्रतिबंधित दवाओं को बेचने के लिये न तो कोई स्टॉक मेंटेन था।और न ही कोई रजिस्टर बनाया गया था।तमाम कमियां मिलने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने कई दवाओं के सैंपल लिये।और मेडिकल को सीज कर दिया है। वहीं ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है।जिसमें संचालक बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चला रहा था।मेडिकल स्टोर सीज कर दिया गया है।और संचालक पर लक्सर कोतवाली में संबंधित धाराओं में कार्रवाई कराई जा रही है।