12 मार्च के गायब युवती , इतने समय से अब तक पुलिस के अब तक हाथ खाली
गदरपुर के निकटवर्ती ग्राम खुशहालपुर से 12 मार्च को गायब हुई युवती का पुलिस अबतक पता नहीं लगा पाई है। युवती की मॉं का कहना है कि उनकी बेटी 12 मार्च को घर से अचानक गायब हो गई थी जिसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया उसके बाद गदरपुर पुलिस को तहरीर देकर युवती को ढूंढने की मांग की लेकिन पुलिस आज तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है, लड़की के पिता का कहना है कि हमने 4 लोगों को नामजद किया था जिनसे पुलिस पूछताछ के नाम पर कुछ नहीं कर रही है और हमारी बेटी का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। वहीं मामले में थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह का कहना है कि युवती को ढूढ़ने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है लेकिन युवती का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। उनका कहना है कि पुलिस के प्रयास जारी हैं और जल्द ही युवती को ढूंढ़ लिया जाएगा।