प्रधानमंत्री मोदी अचानक चीन के बॉर्डर पर पहुंचे
दिल्ली— प्रधानमंत्री मोदी अचानक चीन के बॉर्डर पर पहुंच गए इससे पहले सूचना थी कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख का दौरा करेंगे लेकिन रक्षा मंत्री का दौरा रद्द हो गया और अचानक पीएम मोदी ने पहुंच गए. पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं वह गलावन घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देंगे और बॉर्डर के ताजा हालात की जानकारी लेंगे। बोर्ड ने पहुंचकर सैनिकों से मुलाकात कर पीएम मोदी चीन को कड़ा संदेश देना चाहते हैं. पीएम मोदी ने एयरपोर्ट से नींबू गांव पहुंचे यह 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित एक गांव है. जिसकी सीमा पाकिस्तान के हिस्से से जुड़ती है इतनी ऊंचाई पर एक आम आदमी के लिए सांस लेना मुश्किल होगा। क्योंकि वह आक्सीजन की कमी होती है लेकिन यहां पीएम ने पहुंचकर अपने सैनिकों का जज्बा बढ़या है। पाकिस्तान और चीन को एक बड़ा संदेश दिया हैल जानकारी यह भी आ रही है कि पीएम मोदी दिल्ली पहुंचकर पीएमओ में एक बड़ी बैठक लेंगे जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय और राष्ट्रीय सलाहकार और सीसीएस के सदस्य रहेंगे। आमतौर पर पीएम मोदी जहां भी जाते हैं उनकी तस्वीरें सामने आ जाती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. पीएम मोदी यहां सेना के आला अधिकारी से मुलाकात करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। घाटी में भारत और चीन के बीच संघर्ष हुआ था जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे और चीन के 40 जवान मारे गए थे। उसके बाद से भारत और चीन के बीच में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है.