नहीं थम रहा नैनीताल जिले में कोरोना का संक्रमण, इस थाना क्षेत्र के दो इलाके कंटेनमेंट जोन हुए घोषित

हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के दो इलाकों को जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. एक सप्ताह के भीतर यहां 12 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद ये फैसला लिया गया। हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर और उजाला नगर में पिछले एक सप्ताह के भीतर 12 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जिला प्रशासन ने दोनों इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. बताया जा रहा है, कि 22 जून को 8 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 27 जून को 12 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। ये सभी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अन्य इलाकों में कोरोना संक्रमण ना फैले इसे देखते हुए शासन के निर्देश के बाद इन दोनों इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। जिलाधिकारी ने बताया है कि सुरक्षा के दृष्टिगत इन इलाकों के लोगों के अन्य इलाकों में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही बाहरी व्यक्तियों के इन इलाकों में आने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स की तैनाती के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा खाद्य विभाग को कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तु और खाद्य सामग्री की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
989678 291886The Twitter application page will open. This is very good if youve got several thousand followers, but as you get far more and much more the usefulness of this tool is downgraded. 48738