सावन का पहला सोमवार आज, शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़

पूरे देश में आज सावन का पहला सोमवार को लेकर लोग शिव मंदिरों में पहुंच रहे हैं। सावन के सोमवार को भगवान शिव की उपासना का विशेष महत्व है। इसके लिए उत्तराखंड के शिवालयों में तैयारियां की गई हैं। तड़के से ही शिवालयों में जलाभिषेक शुरू हो गया। मंदिर समिति ने भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कमर कस ली है। श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर (गढ़ी कैंट) मंदिर, श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर, जंगम शिवालय (पलटन बाजार), सिद्धपीठ सनातन धर्म मंदिर, प्रेमनगर व अन्य शिवालयों में सोमवार तड़के से श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे। इस दौरान शिवालय शिव के जयकारों से गुंजायमान हो गए। कोरोना संक्रमण के चलते हमेशा की तुलना में इस बार कम श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।