अस्कोट से आराकोट तक वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम

खटीमा:
हरेला पर्व के उपलक्ष्य में अस्कोट से आराकोट तक वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम में तहत खटीमा पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डे।
थारू इंटर कालेज में वृक्षारोपण कियामंत्री पाण्डेय ने।
मंत्री पांडेय ने स्कूलों की फीस के संबंध में कहा कि सभी को न्यायालय के आदेश के अनुसार फीस देनी होगी।
कुछ स्कूलों द्वारा कर्मचारियों को हटाए जाने पर उन्होंने कहा कि ये सभी के लिए मुश्किल समय है इसलिए हमें एक दुसरे की परेशानी समझनी चाहिए।
पांडेय ने कहा कि स्कूल प्रबंधन किसी भी कर्मचारी को न हटाएं तथा यथासंभव उन्हें वेतन भी प्रदान करें।