रिश्तेदार बनकर की महिला से ठगी

कोटद्वार:
रिश्तेदार बनकर काँलर ने की महिला से ऑनलाईन ठगी।
श्रीनगर गढ़वाल निवासी पीड़िता का पैसा दिलाया साईबर सैल टीम पौड़ी ने वापिस।
वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली मार्ग श्रीनगर निवासी मीरा देवी को काँलर ने फोन पर बताया उनका रिश्तेदार।
कॉलर ने उनके खाते में पैसे भेजने की बात कही।
कॉलर ने मीरा देवी से मांगा गूगल पे नम्बर।
कॉलर द्वारा मीरा देवी के गूगल पे नम्बर पर 5000/- का बारकोड़ भेजकर स्कैन कराया गया।
जिस कारण उनके खाते से 5000/- ट्रांसफर हो गये।
कॉलर द्वारा बाद में पैसे जमा न होने की बात कही गई।
कॉलर के झांसे में आकर मीरा देवी ने अपना एटीएम कार्ड नम्बर एंव OTP हैकर को दे दिया।
हैकर ने तत्काल मीरा देवी के खाते से 48,435/- ₹ निकाल दिए।
मीरा देवी की शिकायत पर साईबर क्राईम सैल पौड़ी द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही।
कॉलर द्वारा आवेदिका के खाते से 5000/-₹ की धनराशी अपने रत्नाकर बैंक लि. के खाते में ट्रांसफर की गयी थी।
साईबर टीम के उप निरीक्षक रफत अली व प्रभारी साईबर सैल
कांस्टेबल कैलाश शाह ने सम्बन्धित खाते को डेविट फ्रीज करवा दिया।
कॉलर द्वारा आवेदिका के ATM कार्ड का प्रयोग कर ऑनलाईन शॉपिंग साईट www.flipkart.com से 48435/- का OnePlus 7T Pro (Haze Blue, 256 GB) मोबाईल फोन किया गया था आर्डर।
साईबर सैल ने उक्त सम्बन्ध में तत्काल नोडल फ्लिप कार्ट किया सम्पर्क।
उक्त डील/खरीद को निरस्त करवा कर आवेदिका के खाते में 48435/-₹ की धनराशी वापस करवायी।
साईबर टीम के उपनिरीक्षक रफत अली व प्रभारी साईबर सैल
कांस्टेबल कैलाश शाह द्वारा तत्काल की गई कार्यवाही की पीड़िता मीरा देवी ने की प्रशंसा।