बरसात बन रही आफत, भारी बारिश से मकान क्षतिग्रस्त, परिवारों ने ऐसे बिताई रात
सोमेश्वर: पिछले 3 दिन से क्षेत्र में हो रही भारी बरसात के कारण चनौदा न्याय पंचायत के ग्राम पंचायत माला में तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। दो मकान पूर्ण रूप से ध्वस्त हो जाने के चलते दो परिवारों को गांव के बारात घर में शरण लेनी पड़ी है. नायब तहसीलदार और तहसील कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त मकानों का मौका मुआयना कर नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रशासन को प्रेषित की है। भारी बरसात में माला ग्राम पंचायत के धर्मेंद्र राम पुत्र खीम राम, गौरी शंकर पुत्र शिवराम और राजू आर्य पुत्र चंदन राम के मकान पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुके हैं। मकान धराशायी हो जाने से गौरी शंकर और धर्मेंद्र राम के परिवार गांव के बारात घर में शरण लिए हुए हैं। गौरी शंकर की 75 वर्षीय वृद्ध मां बीमार है। परिवार में 6 सदस्य हैं। धर्मेंद्र राम के परिवार में 4 सदस्य हैं जो कि बारात घर में रह रहे हैं। नायब तहसीलदार निशा रानी और राजस्व विभाग की टीम ने क्षतिग्रस्त मकानों का मौका मुआयना किया। नायब तहसीलदार ने बताया कि अवर अभियंता से मकानों की क्षति का आकलन तैयार कर प्रशासन को प्रेषित किया जा रहा है। आपदा के तहत प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद दिए जाने की कार्रवाई की जा रही है।