पानी की टंकी की रेलिंग पर चढ़कर व्यक्ति में मौत को लगाया गले
हल्द्वानी: मंडी परिसर में बनी पानी टंकी की रेलिंग में एक अज्ञात व्यक्ति का शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस मंडी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। वहीं मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। मंडी परिसर के लिए सप्लाई की जाने वाली पानी की टंकी की सीढ़ियों की रेलिंग में आज सुबह लोगों ने एक व्यक्ति का शव लटका देखा। जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची मंडी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। हालांकि मृतक के पास से कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा आस-पास के लोगों से उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की गई। लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार टंकी के ऊपर जाने वाली सीढ़ियों के थोड़ी ऊपर ही व्यक्ति का शव लटका मिला। ऐसे में पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं को देखते हुए जांच कर रही है। मंडी पुलिस चौकी प्रभारी मुनव्वर हुसैन ने बताया कि युवक की उम्र करीब 40 वर्ष के आस-पास है. युवक की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।