जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर तक जल पहुंचाना सरकार का लक्ष्य
थराली: विकासखंड थराली के अंतर्गत देवाल में अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष रिपुदमन सिंह रावत पेयजलापूर्ति की समस्या का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गमलिगाड स्रोत का जायजा लेने के बाद पेयजल विभाग के आला अधिकारियों को निर्देशित किया। रिपुदमन सिंह रावत ने केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना का लक्ष्य प्रत्येक घर तक जल पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि 26 हजार करोड़ की इस योजना के अंतर्गत चमोली जिले में इसी साल इस योजना से जिले को आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत सरकारी और गैर सरकारी संगठनों की मदद से योजना क्रियांवित की जानी है। जिसकी जिम्मेदारी पेयजल विभाग को सौंपी गई है। चमोली में जहां भी बरसात में दूषित पानी की समस्या है। वहां पेयजल विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि जब तक जल जीवन मिशन योजना का कार्य पूरा नहीं हो जाता। तब तक नियमित टैंकों की सफाई, फिल्टरेशन की व्यवस्था के साथ ही टैंकरों की मदद से साफ आमजन तक मुहैया कराया जाए। इस दौरान उनके साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख थराली राकेश जोशी और भाजपा नेता सुरेंद्र बिष्ट मौजूद रहे।