पिथौरागढ़ में भारी बारिश बनी आफत की बारिश सड़कों के साथ घरों में घुसा पानी

उत्तराखंड में देर रात कई जगह भारी बारिश ने तबाही मचाई बता दें कि उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में तेज बारिश हुई जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना वही रात ही गांव में बरसाती नाले का पानी घरों में घुसा आ गया। ढीलम, जौल ढुंगा, धापा, राथी बलसनकोट, सेरा कैठी, सेवला आदि गांवों के लोगों के घरों को बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है। यहां बारिश से मुनस्यारी, दरकोट, मदकोट, पिथौरागढ़ को जोडऩे वाली सड़क बह गई है। इसी मार्ग से धापा के पास मिलम होते हुए चीन सीमा से लगे गांवों तक जाया जाता है। बारिश से चीन सीमा तक का संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। मुनस्यारी दरकोट सड़क बीस मीटर टूट गई है। जिस कारण करीब सात हजार आबादी से संपर्क टूट गया है। चंपावत जिले में भी टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे पर सड़क टूट गई है। यहां बारिश से भू कटाव हुआ है। खेत भी मलबे से पट गए हैं। स्वांला के पास बारिश से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है।
तो वहीं राजधानी देहरादून में भी शनिवार दोपहर से तेज बारिश शुरू हुई जिससे कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हुई वही तेज बारिश के चलते ऐसे लोगों को राहत मिली लेकिन साथ ही तेज बारिश ने लोगों की मुश्किलें भी खड़ी कर दी।
https://experienceleaguecommunities.adobe.com/t5/user/viewprofilepage/user-id/17881138 extra super p force tablet
https://in.pinterest.com/cipro500mg/ cipro online
https://ummalife.com/post/520446 ivermite 6mg tablet price
https://ummalife.com/post/521068 tiruvectin 12
top 10 online pharmacies
online canadian discount pharmacy
canada drugs online
canada drug stores
legal canadian prescription drugs online
https://community.jumpcloud.com/t5/user/viewprofilepage/user-id/1615 order prednisolone