डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने लापता हुए लोगों को खोजने के सभी थाना प्रभारियों को दिए कड़े निर्देश

देहरादून: जनपद देहरादून में कई लोग ऐसे हैं। जिनकी घर वापसी की आस लगाए आज भी कई परिजन बैठे हैं। लेकिन अब तक गुमशुदा की कोई खबर नहीं है। ऐसे में डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने गुमशुदा चल रहे लोगों की तलाश करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को गुमशुदगी मामले में गंभीरता दिखाने की भी हिदायत दी है। इसके अलावा सभी थानों को इसमें एसओजी की भी सहायता लेने के लिए निर्देशित किया है। पिछले 20 सालों में साढ़े पांच हज़ार लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट थानों में लिखाई गई है। जिसमें से 4 हज़ार के क़रीब लोगों को पुलिस के द्वारा उनके घर वापस लाया गया है। साथ ही बचे हुए 1500 गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम गठित की है। जो गुमशुदा लोगों की तलाश में तेजी के साथ काम करेंगी। जानकारी के अनुसार साल 2019 में 118 और 2020 में 65 गुमशुदा लोगों का अभी तक पता नहीं चल सका है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सभी थानों को निर्देशित किया है कि गुमशुदा लोगों के लिए ठोस नीति बनाकर उनकी खोज की जाए। साथ ही गुमशुदा लोगों को ढूंढने में कहां-कहां पर दिक्कतें आ रही हैं, इसके लिए सभी थानों से इनपुट मांगा गया है। इसके अलावा पूरे ज़िले में अभी तक गुमशुदा हुए लोगों का डेटा कलेक्ट किया जाएगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।