कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य हुआ दर्दनाक हादसा

कोटद्वार :
राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य हुआ दर्दनाक हादसा।
बादल फटने से पहाड़ी से रपटे पर मलवे के साथ आया पानी।
बरसाती रपटे में बही स्विफ्ट कार संख्या DL-1ZV/ 0307
कार सवार 02 लोग कार समेत बहे।
कार चालक 42 वर्षीय भूपेंद्र सिंह पुत्र इंदर सिंह निवासी ग्राम- खेतीकाकडी, चौमेल लोहाघाट जनपद चंपावत को पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला।
कार में चालक समेत 3 लोग सवार थे।
एसडीआरफ की टीम दोनो शवो की तलाश में जुटी।
यह कार दिल्ली आरके पुरम से बुकिंग में आई थी।
वापसी में रास्ते से दो लोग इसमें सवार हुए थे।