धर्म नगरी हरिद्वार में लगातार पैर पसरा रहा कोरोना, जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर
हरिद्वार में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। प्रशासन ने इसे देखते हुए नई रणनीति बनाई है। इसके तहत अब प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा से टेस्टिंग करने का निर्णय लिया गया है, जिससे कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाया जा सके. जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि हरिद्वार में अब अधिक से अधिक टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों का पता लगाकर उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर इस महामारी को फैलने से रोका जा सके.जिलाअधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि अभी हाल ही में हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी में भारी तादाद में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। वर्तमान में फिलहाल कंपनी को सील कर उसे सैनिटाइज किया गया है और उत्पादन अभी रोक दिया गया है। वहीं, लापरवाही बरतने के कारण कंपनी के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है। हालांकि हरिद्वार में बीते दिनों करीब 1,000 नए मामले सामने आए थे। इसमें करीब 700 केस कोरोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं। इन सभी कोरोना संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।